बहराइच
सोमवार को बाराबंकी के मसौली में हुए सड़क हादसे में अपनी जान गवां देने वाले जरवल विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख लोक प्रिय युवा सपा नेता नूर हुसैन को आज लगभग 10:30 बजे दिन को उनके आबाई गांव प्यारे पुर के कब्रिस्तान में हजारों की भीड़ ने नमनाक आंखो के साथ सुपुर्द ए खाक किया। मरहूम नूर हुसैन की नमाज़ ए जनाज़ा प्यारे पुर जरवल में उनके घर के सामने इमाम ए ईदेन जरवल हजरत मौलाना अब्दुल मोईद की इक्तिदा में अदा की गई जिसमे सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट अध्यक्ष प्रबन्ध समिति दरगाह शरीफ बहराइच तथा प्रबन्ध समिति के सदस्यों के अलावा सियासी समाजी मज़हबी शख्सियात के लोगों व उनके अजीज व अक़ारिब और इलाके के हजारों लोग शामिल थे। मरहूम नूर हुसैन की तदफीन में पूर्व मन्त्री सपा नेता विनोद सिंह उर्फ़ पण्डित सिंह प्रदेश सरकार के सहकारिता मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा सदस्य विधान परिषद हाज़ी मो0 इमलाक खां महफूज खां गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना पूर्व विधायक राम तेज़ यादव सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव सपा नेता डा0 मो0 आलम सरहदी अवधेश वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह प्रमुख पेशकार यादव सत्य देव सिंह प्रदीप यादव मुन्ना सिंह नूर आलम अंसारी असद रक़ीम मेराज खां अनवर खां वारसी शेख मुशर्रफ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह लड्डन खां फखरपुर सययूब अली जयंकर सिंह इन्तिजार अली मिथुन कमाल अहमद शकील रायनी बक़ा उल्ला मौलाना इमरान नदवीअशोक सोनी मनीष श्रीवास्तव विनोद शुक्ला के साथ ही सैकड़ो ग्राम प्रधान बी डी सी समेत लगभग दस हजार लोग मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






