गोंडा। शनिवार को डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव नेे विकासखण्ड इटियाथोक अन्तर्गत ग्राम रूद्रापुर में पहुंचकर गांव में कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन किया तथा पंचायत सचिव को कार्यवाही रजिस्टर मेनेटेन न करने पर निलम्बन की चेतावनी दी। गांव में चैपाल के दौरान डीएम ने खाद्यान्न वितरण शौचालय निर्माण, पेशन योजनाओं, टीकाकरण, अवैध कब्जों की स्थिति, सर्व शिक्षा अभियान, पौधरोपण आदि की समीक्षा की तथा ग्रामवासियों से अपील किया कि वे सब शौचालय बनवाएं तथा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और स्वयं के साथ अपने परिजनों को भी बीमारियों से बचाएं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे युुद्धस्तर पर विद्युतीकरण का कार्य कराएं जिससे गांव के सभी मजरे जल्द से जल्द ऊर्जीकृत हो जाएं। ग्राम चैपाल के पहले डीएम सीधे ने रूद्रापुर खास का औचक निरीक्षण किया तथा गलियों में घूमकर विकास कार्यों की हकीकत देखी। विकास कार्यों से असंतुष्ट डीएम ने बीडीओ, पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को पूरे गांव का सामूहिक निरीक्षण कर तत्काल कराए जाने वाले कार्यों की सूची बना लें तथा प्राथमिकता के अनुसार कार्य कराना शुरू करा दें। डीएम ने जब पंचायत सचिव से कार्यवाही रजिस्टर माँगा तो वह कार्यवाही रजिस्टर नहीं दिखा सके। ग्रामीणों ने शिकायत किया कि सचिव द्वारा डीएम के प्रोग्राम की जानकारी होने पर रातोरात रजिस्टर तैयार करा दिया गया है। डीएम ने सचिव को अन्तिम अवसर देते हुए कार्यशैली बदल देने की चेतावनी दी है। उन्होने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालय में आइल्स लगवाने का काम शुरू करा दें। उन्होने चैपाल में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सब गांव में रूककर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए ग्रामीणों से आवेदन ले लें तथा प्रापत आवेदनों का दो दिन के अन्दर सत्यापन कर लाभार्थियों का चयन कर लें जिससे पात्रों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। खाद्यान्न वितरण की शिकायत का भी संज्ञान लेते हुए डीएम ने सप्लाई इन्सपेक्टर का शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। प्राथमिक विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति न मिलने पर डीएम ने नामांकित बच्चों का सत्यापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को स्वयं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि सरकारी स्कूल में पंजीकृत परन्तु प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों का नाम तत्काल काटने की कार्यवाही करें। चौपाल के एसडीएम सदर आर0के0 वर्मा, तहसीलदार सदर एस0एन त्रिपाठी, डीपीआरओ घनश्याम सागर, डीसी मनरेगा हश्चिन्द्र प्रजापति, डीसी एनआरएलएम दिनेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा, डीपीओ जयदीप सिंह, बीएसए आर0के0 वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






