गोंडा। शनिवार को डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने प्राइमरी स्कूलों में छापेमारी कर व्यवस्थाओं तथा अध्यापकों की उपस्थिति का जायजा लिया और जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए। सबस पहले डीएम प्राथमिक विद्याालय पारा सराय पहुंचे तो वहां पर तीन शिक्षामित्र तथा एक अध्यापक ड्यूटी पर मिले। डीएम ने विद्यालय परिसर में गन्दगी देख प्रधानाध्यपक राजीव कुमार मिश्रा को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद डीएम ने एमडीएम चेक किया तथा बच्चों से सीधे संवाद स्थापित करके शैक्षिक गुणवत्ता की परख के लिए पहाड़ा व अन्य सवाल पूछे। ज्यादातर बच्चे डीएम को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए इससे नाराज डीएम ने अध्यापक को एक माह की मोहलत देते हुए सुधार न होने पर निलम्बन तथ तीन साल तक मूल वेतन पर कार्य करने की चेतावनी दी है। पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष पचास प्रतिशत उपस्थिति पर डीएम ने अध्यापक को कड़ी फटकार लगाई। रसोइया द्वारा डीएम को बताया गया कि उन्हे दो माह का मानदेय नहीं दिया गया है। इसके बाद डीएम ने रूद्रापुर में प्राथमिक विद्यालयका निरीक्षण कर वहां पर टाइल्स आदि लगवाकर विद्यालय का सुन्दरीकरण कराने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके बाद डीएम पुलिस अधीक्षक के साथ इटियाथोक कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यायलय पहुचें। वहां पर भी उन्होने बच्चियों से सवाल पूछे। कस्तूरबां गांधी विद्यालय में बिस्तर की क्वालिटी खराब पाई गई। पूछने पर लेखाकर द्वारा बताया गया कि इस वर्ष नए बिस्तर अभी प्राप्त नहीं हुए है। डीएम ने बीएसए से जवाब तलब किया है। स्टाफ द्वारा यह भी बताया गया विद्यालय की छत टपकने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने प्रधानाध्यपिका को सभी समस्याओं के समबन्ध में प्रार्थना पत्र देने के निर्देश देते हुए सभी समस्याएं दूर कराने का आश्वासन दिया गया। वहां पर डीएम ने रसोई कक्ष, बेडरूम, शौचालय, पेयजल, शिक्षण कक्ष, विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






