श्रावस्ती के सोनबरसा की, मेधावी श्रमिक पुत्रियां,आरती गिरी व भारती गिरी को बिद्यालय की वार्डेन जया किनारिया के साथ उनके मनोबल को बढ़ाते हुए,उन्हें भरोसा दिलाया कि इधर जब भी वे सरकारी छुट्टियों में घर आएंगी, तो श्रावस्ती के आदरणीय जिलाधीश आपको मिठाई खिलाएंगे। बच्चियां काफी खुश हुई। लायन्श की आशा टीम से जुड़ी करोड़पति परिवारों से आयीं महिलाओं ने आज खाने के साथ दुलार, परोस-परोस कर, श्रमिक बच्चियों को हसाँ-हसाँ कर पूड़ी-मटर पनीर व हलुवा खिलाया। सामाख्या की जिला समन्वयक व आशा की श्रद्धेय अध्यक्षा बहू सीमा टण्डन की आज सभी ने मुक्त कंठ से तारीफ की और सदभावना संस्था से ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहने की अपेक्षा की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






