बहराइच 21 जुलाई। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रह जाय इसके लिए आमजन को जागरूक किया जाय कि अपने बेटियों को शिक्षा हेतु विद्यालय अवश्य भेजें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो भी बालिकाएं स्कूल छोड़ रही हैं, उनके स्कूल छोड़ने सम्बन्धी समस्या का निवारण करते हुए ड्राप आउट छात्राओं को पुनः विद्यालयों मंे दाखिला दिलवाया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार के संचालन में महिलाओं की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए शत-प्रतिशत महिलाओं का शिक्षित होना नितान्त आवश्यक है। एक महिला के शिक्षित होने से पूरा कुटुम्ब शिक्षित हो जायेगा। पीसीपीएनडीटी पर चर्चा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को कन्या भू्रण हत्या निवारण के सम्बन्ध में एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अन्य विभागीय अधिकारियों को भी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी और योजना को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने हेतु बल दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने कहा कि बेटियों को भी बेटों के बराबर समानता व शिक्षा का अधिकार है। बेटियां भी सभी कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने पक्षपात पूर्ण लिंग भेद चुनाव की प्रक्रिया को पूर्णतः खत्म करने पर जो दिया। बैठक का संचालन जिला बाल संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी वीपी वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर जुबैर बेग, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






