नानपारा, बहराइच- भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर युवा कांग्रेस लोकसभा बहराइच के उपाध्यक्ष भोला कुरेशी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया और प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा युवा कांग्रेसियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में ग्राम पंचायत बढ़ई पारा के ग्राम टपोरी के ग्रामीणों का उत्पीड़न कोटेदार द्वारा किया जा रहा है साथ ही अभद्र व्यवहार किया जा रहा है खाद्यान्न एवं तेल नहीं दिया जा रहा है जिस पर कार्यवाही की मांग की गई है इसके अलावा भीषण गर्मी के बावजूद 20 घंटे रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल पाने पर नागरिकों के सामने समस्याएं हैं जिसका समाधान किए जाने बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर नानपारा नेपालगंज रोड पर आप डाउन ट्रेनें बंद हैं जिस का संचालन किए जाने सामुदायिक स्वास्थ्य नानपारा में अल्ट्रासाउंड मशीन व एक्सरे मशीन है परंतु टेकनीशियन नहीं है जिसकी अविलंब व्यवस्था कराने रुपईडीहा केवलपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने सहित अन्य मांगे हैं मांग पत्र में कहा गया है कि जनहित में इन समस्याओं का समाधान किया जावे जिससे क्षेत्र की जनता को समस्याएं ना हो l ज्ञापन देने के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉक्टर अनिल कुमार, लोकसभा बहराइच युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ बाबू खान, जिला महिला प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ की अध्यक्ष खैरुल निशा, विधानसभा मटेरा क्षेत्र के अध्यक्ष उदय राज विश्वकर्मा, ब्लाक बिल्हा के अध्यक्ष वसीम खान शिवदयाल इरफान 1 लाख रमाकांत तिवारी जिमिदार अंसारी आदि मौजूद रहे l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






