बहराइच। छह माह से खाली चल रही कोटे की दुकान का चयन भारी गहमागहमी के बीच उदयभान सिंह के नाम हुआ। बीडीओ एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कोटे का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। विकास खंड फखरपुर की ग्राम पंचायत सरसठ बेटौरा की राशन की दुकान बीते छह महीने से खाली चल रही थी। तीन माह से यहां की दुकान सिपहिया हुलास कोटे में संबंध थी। उससे पहले तीन माह तक भौंरी के कोटे से यहां के ग्रामीणों को राशन मिलता था। जिससे यहां के ग्रामीणों को काफी दौड़-भाग करनी पड़ती थी। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान की मांग बीडीओ से की। सरसठ बेटौरा गांव स्थित ग्राम सचिवालय के प्रांगण में बीडीओ फखरपुर तेजवंत सिंह की उपस्थिति में कोटे की दुकान के चयन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दो उम्मीदवारों उदयभान सिंह व मुख्तार ने कोटा लेने की इच्छा जताई। वहां उपस्थित सरसठ बेटौरा ग्राम पंचायत के लोगों ने उम्मीदवार चयन करने में हिस्सा लिया। जिसमें उदयभान सिंह को 246 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ जबकि मुख्तार पर 150 लोगों ने विश्वास जताया। 94 अधिक लोगों का समर्थन पाने के बाद उदयभान सिंह को कोटेदार चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया के द्वारा एडीओ पंचायत अशोक श्रीवास्तव,एसओ बौंडी आरपी सोनकर, एसआई महेंद्र सिंह, एसआई राजेश वर्मा,ग्राम प्रधान सरसठ बेटौरा रोमी मेंहरोत्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी पवन साहू, बीडीसी रामावती, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भदवानी मैन कुमार सिंह, राजू सिंह, डीपी अवस्थी, बलराम सिंह पूर्व प्रधान सिपहिया हुलास मुनीजर शुक्ला समेत अन्य पुलिसकर्मी, पंचायती राज विभाग के कर्मचारी एवम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






