गोंडा। केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ लगातार काम रही है। आने वाले दिनों में जिले के हर एक गांव में विद्युतीकरण का कार्य कराकर ऊर्जीकृत करा दिया जाएगा। सरकार की योजनाएं पात्रों तक पारदर्शिता के साथ पहंुचें इसके लिए सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से काम करें। यह विचार विकासखण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम उमरिया कटरा शिवदयालगंज में सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह ने 33केवी विद्युत सबस्टेशन के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए। बताते चलें कि हर घर बिजली योजना के तहत विकासखण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम उमरिया कटरा शिवदयालगंज में सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह तथा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण रमापति शास्त्री ने साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 33 केवीए विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सांसद गोण्डा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास संकल्प के साथ समाज के हर र्वा के उत्थान के लिए योजजनाएं संचालित कर रही है। उन्होने बताया कि मोदी सरकार द्वारा देश के हर गांव हर घर को बिजली पहंुचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत जिले में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की हर योजना का लाभ पात्रों तक जरूर पहुंचे। प्रदेश के समाज कल्याणमंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के विकास के लिए सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, सामूहिक विवाह योजना सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि अभी हाल ही में सोनभद्र जिले में मुख्यमंत्री द्वारा 1001 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराई गई है। वृद्धावस्था, विकलांग विधवा पेंशन जैसी अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं में पारदर्शिता लाई गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पहले से और बेहतर हुई हैं। अस्तपालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। गरीबों के खाद्यान्न पर डाका डालने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही हो रही है। उन्होने मौजूद जनता जनार्दन से अपील किया कि उन्हे कोई भी दिक्कत हो तो वे सब सीधे उनसे बात करें। घटतौली करने वालों को उन्होने खुली चेतावनी दी। स्वास्थ सेवाओं के बारे में उन्होने कहा कि जल्द ही भारत आयुष्मान योजना लागू होने जा रही है जिससे देश के करोड़ों परिवारों को लाभ मिलेगा। एक्सईएन विद्युत ने बताया कि दिसम्बर 2018 तक विद्युत उपकेन्द्र बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एक्सईएन विद्युत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






