श्रावस्ती | सोनवा थाना क्षेत्र के ककन्धू गांव में 11 जुलाई को खेत मे धान की नर्सरी की रखवाली करने गयी नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने आज सुबह भेसरी पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। ज्ञात हो थाना सोनवा के ककन्धू गांव की एक 10 वर्षीय किशोरी 11 जुलाई को पिता की अनुपस्थिति में खेत मे लगी धान की नर्सरी की रखवाली करने गयी थी। इस दौरान गांव के ही मंगरे उर्फ दिनेश ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की भाभी की तहरीर पर सोनवा पुलिस ने बलात्कार, जान से मारने धमकी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान और उनकी टीम ने आरोपी मंगरे उर्फ दिनेश को भेसरी पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया। एस० पी० अशोक कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्त्साहवर्धन हेतु 5 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






