बहराइच 13 जुलाई। शासन के निर्देश पर जनपद में 15 जुलाई 2018 से प्लास्टिक थैली व कैरी बैग्स के प्रयोग को पूर्णतयः प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच में आयोजित बैठक के दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों तथा व्यापारियों की ओर से आश्वस्त किया गया कि 50 माइक्रान से नीचे के प्लास्टिक की थैली व कैरी बैग्स के प्रयोग को पूर्णतयः प्रतिबन्धित करने के शासन द्वारा जारी आदेशों का पूर्णतयः पालन कराया जायेगा। नगर पालिका परिषद बहराइच में आयोजित बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बहराइच पंवन कुमार ने इस सम्बन्ध में शासन की ओर से जारी आदेशों की जानकारी प्रदान करते हुए मौजूद व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों तथा दुकानदारों से 50 माइक्रान से नीचे के प्लास्टिक की थैली व कैरी बैग्स की बिक्री न करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर अधि.अधि. नगर पालिका पवन कुमार, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व व्यापारी सुमित खन्ना, मकबूल खां, महेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद वसीम, राम किशोर गुप्ता, हरि गुप्ता, अमित टण्डन, आनन्द गुप्ता, कुलदीप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






