प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजातालाब के कचनार सभास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने मंच का निरीक्षण किया, साथ ही हर तैयारी को बारीकी से जांचा. इसके बाद वह अधिकारियों के साथ बैठक के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री की वाराणसी सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के अलावा अधिकारियों के साथ बैठक होनी है. इसमें वह सभा की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. बता दें कि 14 जुलाई को प्रधानमंत्री वाराणसी के राजातालाब आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री काशी के लोगों को कई सौगात देंगे.सभा स्थल का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां एक हजार करोड़ रुपए की परियोजना की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से बलिया के बीच मेमो ट्रेन भी शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि तैयारियों को लेकर आज उन्होंने अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की है.कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से आजमगढ़ में आयोजित अपने कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे. वहां से लौटकर लगभग साढ़े चार बजे राजातालाब के कचनार गांव में आयोजित विशाल सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की राजातालब की सभा में अरबों रुपये की करीब 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का प्रस्ताव है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






