नेपालगंज रोड बहराइच रूपईडीहा थाना क्षेत्र के रंजीत बोझा गांव के पास आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 2 ग्रामीणों ने एक भैसा चोर को दो भैंसों के साथ पकड़ कर रुपईडीहा पुलिस को सौंप दिया। जबकि दो चोर मौके से भाग जाने में सफल रहे। उक्त जानकारी देते हुए रंजीत बोझा गांव के निवासी इसरार अहमद उर्फ पट्टू ने बताया कि हम सुबह 5:00 बजे गांव के सगीर अहमद के साथ गांव से चकिया रोड होते हुए बक्सी गांव की ओर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। तभी संकल्पा गांव के पास तीन लोग दो भैंसों को लेकर जा रहे थे। जब हम लोगों को शक होने पर पूछा की भैसा कहां ले जा रहे हो इतने में 2 लोग जंगल की ओर भाग निकले। जबकि अजीब नमक कथित चोर को भैसो सहित गांव को ले आए। और इस घटना की सूचना पुलिस को देकर उक्त कथित चोर अजीज को पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि उक्त भैसो को चोरी से खोलकर लाये थे और नेपालगंज बेचने जा रहे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






