उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को मिर्जापुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन 2019 के मद्देनजर तीन प्रांतों के पदाधिकारियों और विस्तारकों के साथ दो चरणों में बैठक की. अमित शाह ने अवध, काशी और गोरक्ष प्रांत के संगठन पदाधिकारियों और विस्तारकों से मिशन 2019 को लेकर क़रीब 23 बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे.कहा जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से सांसदों और विधायकों की परफॉरमेंस का फीडबैक भी लिया. जिसके आधार पर ही मौजूद सांसदों भविष्य का फैसला होगा. पदाधिकारियों के फीडबैक के आधार पर ही सांसदों को अगले चुनाव में टिकट मिलेगा की नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा.इसके अलावा अमित शाह ने यूपी मंत्रीमंडल में प्रस्तावित फेरबदल पर भी चर्चा की. साथ ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को वोट प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में सपा-बसपा को जोड़कर 50 प्रतिशत से ज़्यादा वोट मिले थे. लिहाजा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का उन्होंने मंत्र दिया. उन्होंने चार साल के विकास को आधार बनाकर विरोधियों को घेरने की रणनीति भी समझायी.इसके बाद अमित शाह दीनदयाल हस्तकला संकुल में तीन प्रांतों के सोशल मीडिया वालंटियर्स को संबोधित करेंगे और विरोधियों को चित करने के टिप्स देंगे.इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय कैबिनेट में खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को डेढ़ गुना करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया. विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं हुआ, उसे नरेंद्र मोदी सरकार ने किया. शाह ने कहा कि एमएसपी दोगुनी करने का फैसला किसानों के लिए एक बड़ा तोहफा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की हितैषी है और पिछले छार साल में कृषि और किसानों के लिए बहुत कुछ किया है.शाह ने केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले को आखिरी आदमी तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील भी की. उन्होंने कहा कि सात दशक पुरानी मांग को पीएम मोदी ने पूरा किया है. आज़ादी के बाद से की जा रही इस मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई. आज का दिन किसान दीपावली की तरह मनाएगा. इस फैसले से किसानों के हौसले बुलंद होंगे और गांव टूटने से बचेंगे. शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले को जन तक पहुंचाना है, ताकि इसका लाभ मिल सके.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






