बीती रात्रि दिनांक 01.07.2018 को शहर के इन्दिरा स्टेडियम स्थित हैंचरीज लि0 के ब्रांच मैनेजर द्वारा बताया गया कि उसके बहराइच स्थित शाखा पर रात्रि करीब 11:42 पर 03-04 नकाबपोश बदमाशों द्वारा धावा बोलकर लाखों की लूट की गई है, जिस पर सूचना पाकर तत्काल मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सभा राज व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, व टीमें गठित कर घटना के जल्द खुलासे हेतु निर्देशित किया गया। घटना के संबन्ध में थाना को0 नगर में अभियोग संख्या 148/18 धारा 394 भादवि बनाम 03-04 अज्ञात अभियुको के पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






