बहराइच – मुस्लिम महासभा ने संघठन विस्तार सुरु कर दिया है महासभा के जिलाध्यक्ष राशिद अली ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि हमारे संघठन का मकसद है कि मुस्लिम समाज शिक्षित हो तिजारत,में तरक्की करें तमाम कुरीतियों से दूर रहकर एकजुट होकर अपनी मजबूती दिखाये क्योंकि वर्तमान सरकार में मुसलमानों की हालत बहुत खराब है मुसलमानों पर तरह तरह के इल्जाम लगा कर एक भीड़ आती है और पीट पीट कर मार देती है देश प्रदेस में लाइन ऑर्डर को मजाक बना दिया है हिन्दू आतंकी संघठनो ने मुस्लिम महासभा ऐसे आतंकी संगठन पर बैन करने और मुसलमानों को सुरक्षित करने की मांग भारत सरकार से की है उन्होंने बताया कि जनपद में मुस्लिम महासभा को इतना मज़बूत किया जायेगा कि मुसलमानों को कोई सम्प्रदाय परेसान न कर सके बेटियों के निकाह में मुस्लिम महासभा मदद करेगी जो गरीब बच्ची पढ़ना चाहती है मगर पारिवारिक हालात ठीक नही है फीस खर्च में दिक्कत आती है मुस्लिम महासभा ऐसी बच्चियों के पढ़ने का इंतिज़ाम करेगी इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि मुस्लिम महासभा संघठन विस्तार करते हुवे बिछिया लक्कड़ शाह बाबा मज़ार के अध्यक्ष शमशेर बहादुर राणा को उपाध्यक्ष, मोहम्मद चाँद खान को महासचिव,नसीम अहमद को सचिव जनपद बहराइच और युवा इकाई में छात्र नेता मोहम्मद सादिक़ हुसैन को युवा इकाई जनपद बहराइच का अध्यक्ष अब्दुल सईद खान को बलहा ब्लॉक युवा इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






