( रिपोर्टः शादाब हुसैन )बलहा, बहराइच, उर्दू को फरोग देने के लिए नानपारा के युवाओं ने मुशायरे का आयोजन गांधी पार्क के निकट किया कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर उमर फारूकी ने किया मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद नानपारा के चेयरमैन अब्दुल मोहित राजू एवं पूर्व विधायक वारिस अली रहे मुशायरा कन्वीनर शायर मेराज शिवपुरी रहे इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने रात भर शायर और कवियों की रचनाएं सुनी कवि रामानंद सागर ने नात शरीफ पढ़कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया इशरत सीतापुरी ने कहा कि प्यार के समंदर में शर्त जो लगाओगे हम भी डूब जाएंगे तुम भी डूब जाओगे, अशफाक ने कहा गरीबी देखना है चलो गांव चलते हैं वहां कांटों पर भी लोग नंगे पांव चलते इनके अलावा महिला शायर फलक सुल्तानपुरी, ताबिश लखनवी, रईस सिद्दीकी, उस्मान मीनाई, नासिर जौनपुरी, असलम घुरन पुरी, कादिर राणा शफी अहमद, मेराज शिवपुरी, डॉक्टर सलीम आदि ने अपने कलाम पेश किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबू नीतू अब्दुल हादी आदि का सहयोग रहा !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






