कन्नौज पुलिस में तैनात एक दारोगा की दबंगई का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दबंग चौकी इंचार्ज और एक सिपाही ग्रामीणों को धमकाते हुए खुद को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ऊपर बता डाला. चौकी इंचार्ज राजेश कुमार का कहना है कि इस धरती पर सबसे ताकतवर दारोगा होता है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री सिर्फ आदेश दे सकता है. दारोगा तो किसी को भी मिट्टी में मिला सकता है. वहीं सिपाही ने धमकी भरे अंदाज में ग्रामीणों से कहा, मैने कई पीढ़ियों को खाक कर चुका हूं और अभी भी कर सकता हूं.मानीमऊ इलाके के इस चौकी इंचार्ज ने दावा किया कि 302 के मुजरिम को बाहर से जमानत देने की ताकत रखते हैं सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकते हैं. सीएम पीएम राष्ट्रपति आदेश दे सकते हैं, कार्यवाही नहीं कर सकते, जिसको चाहे पल भर में मिट्टी में मिलाने की ताकत रखते है, दरोगा को मजिस्ट्रेट से अधिक पावर है. मजिस्ट्रेट सिर्फ 151 की धारा में जमानत दे सकते हैं.मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव का है. दबंग चौकी इंचार्ज राजेश कुमार अपने सिपाही के मकान मालिक और किराएदार के बीच के विवाद को लेकर घटना स्थल पर गए थे. जिसके बाद मानीमऊ चौकी में तैनात दरोगा राजेश कुमार पीड़ितों को ही धमकाने लगे जिसका वीडियो पीड़ितों ने बना लिया. दरअसल, मकान मालिक और किरायेदार के झगड़े को निपटाने के लिए चौकी इंचार्ज राजेश यादव और सिपाही नेरा गांव में गए हुए थे. मकान मालिक पर ताला खोलने के लिए दबाव बना रहे थे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






