गोंडा डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने विकास कार्यों की मानीटरिंग नए सिरे से शुरू कर दी है। अब डीएम प्रत्येक शनिवार को विकास विभाग के अधिकारियों तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर साप्ताहिक समीक्षा कर रहे हैं। शनिवार को विकास कार्यों की दूसरी साप्ताहिक बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों की डायरी बनाकर प्रगति की डेली रिपोर्ट डायरी में दर्ज करने के तथा वही डायरी मीटिंग में लाने के आदेश दिए हैं। डीएम ने निर्माणदाई संस्थाओं के सभी अधिकारियों को जनपद में निर्माणाधीन व हाल ही मेें पूरे हुए निर्माण कार्यों की साइट्स की सूची सोमवार तक हर हाल में देने के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा है कि वे स्वयं निर्माण कार्य स्थलों का औचक निरीक्षण करेगें। इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों द्वारा फोन न रिसीव करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने पर एक्सईएन आरईएस को फटकार लगाई गई है। सांसद निधि से कराए जा रहे कार्यों का ब्यौरा भी पीडी से तलब किया गया है। नीर निर्मल परियोजना के तहत 37 परियोजनाओं में 4 परियोजनाओं के लिए विद्युत कनेक्शन न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन को अतिशीघ्र विद्युत कराने के निर्देश दिए हैं। ग्रामों में अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास तथा लोहिया आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि सितम्बर अन्त तक पूरे जनपद का ओडीएफ कराने के लिए युद्धस्तर पर शौचालय निर्माण कराएं। इसके अलावा विभिन्न माध्यमो से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी नन्हे लाल, पीडी प्रशान्त श्रीवास्तव, डीडीओ रजत यादव, डीसी मनरेगा दिनेश यादव, डीपीआरओ घनश्याम सागर, बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय, डीपीओ जयदीप सिंह, पीओ डूडा, एक्सईएन विद्युत अशोक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा, डीडी एग्रीकल्चर मुकुल तिवारी, सभी बीडीओ, ईडीएम अमित गुप्ता, संजय श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






