गोंडा। गोंडा डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने शनिवार को तहसील करनैलगंज अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित गांव नकहरा का दौरा किया तथा वहां पर बन रहे अस्थाई रिंग बांध के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने खुद वहां पर लगभग एक किलोमीटर लम्बे बांध पर ट्रैक्टर चलाकर अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तथा बाढ़ खण्ड के अधिकारियों तथा एडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार को जब डीएम अस्थाई रिंग बांध के निर्माण की प्रगति देखने नकहरा गांव पहुंचे तो वहां पर ट्रैक्टर से बांध निर्माण का कार्य चल रहा था। डीएम ने एक ट्रैक्टर के ड्राइवर से खुद ट्रैक्टर ले लिया और एडीएम, एक्सईएन बाढ़, तहसीलदार करनैलगंज तथा अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को ट्राली पर बैठाकर पूरे निर्माणाधीन बांध का जायजा लिया। डीएम ने एक्सईएन बाढ़ को निर्देश दिए कि वे और अधिक मैनपावर लगाकर दिन रात काम कराएं जिससे बाढ़ से पूर्व अस्थाई बंधे का निर्माण कार्य पूरा हो जाय। बताते चलें कि नहकरा गांव को बाढ़ से बचाने के लिए कटे हुए एलिग्न चरसड़ी बांध पर वतर्मान में जनसहयोग से अस्थाई रिंग बांध के निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें 7 नए स्पर तथा 2 कटएन्ड्स बनाए जा रहे हैं। डीएम ने एक्सईएन को निर्देश्सा दिए कि वाढ़ के पूर्व ही वे बोरियां भरवा लें तथा बोल्डर को बहने से रोकने के लिए जाली आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करा लें ताकि इमरजेन्सी के दौरान दिक्कत न हो। डीएम ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि दिन रात कार्य कराकर बाढ़ आने से पूर्व रिंग बांध का कार्य पूरा करा दें वरना व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। निरीक्षण के उपरान्त डीएम ने आपदा राहत से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों कोे निर्देश दिए हैं कि बाढ़ के दौरान वे सब अपने-अपने विभागों की जिम्मेदारियां ठीक से समझ लें तथा आवश्यकतानुसार तैयारियां पूरी कर लें। डीएम ने वहीं पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा राहत के मामलों में जिस भी विभाग की जो भी जिम्मेदारी हो वे उसे पूरी जिम्मेदारी केे साथ समय से पूर्ण कराएं अन्यथा कठोर कार्यवाही होगी। निरीक्षण के अवसर पर एडीएम रत्नाकर मिश्र, एक्सईएन बाढ़ विश्वनाथ शुक्ला, तहसीलदार करनैलगंज मिश्री चैहान, नायब तहसीलदार आरडी तिवारी, एई अमरेश सिंह, जेई मिथलेश सिंह, जेई करूणाकर त्रिपाठी सहित बाढ़ राहत कार्यो से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






