गोंडा। सभी तहसीलों में युद्धस्तर पर फार्म-6 की फीडिंग कराई जाय तथा एक सप्ताह के अन्दर निर्वाचन से सम्बन्धित सभी मामलों की फीडिंग हो व निस्तारण करा दिया जाय। यह निर्देश जिला र्विाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद मतदेय स्थलों की सूची के अन्तिम रूप दिए जाने के लिए राजनैतिक दलों के साथ बैठक में दिए हैं। बैठक में ज्ञात हुआ कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदेय स्थल जहां पर मतदाताओं की संख्या 600 से कम है वहां के मतदेय स्थलों का समायोजन कर दिया गया है जिसमें 297 कटरा बाजार में 2, 298 करनैलगंज में 3, 299 तरबगंज में 7 तथा 300 मनकापुर में 2 मतदेय स्थलों सहित 14 मतदेय स्थलों का समायोजन उसी बूथ पर दूसरे मतदेय स्थलों पर किया गया है। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि समायोजन किए जाने योग्य मतदेय स्थलों के समायोजन की सूची 29 जून तक उपलब्ध करा दें जिससे ससमय जांच कराकर उन्हें भी समायोजित किया जा सके। डीएम ने बताया कि आलेख्य प्रकाशन के उपरान्त वर्तमान में जिले में कुल 2895 मतदेय स्थल तथा 1610 मतदान केन्द्र हैं। जनपद में कुल आबादी 3987708 के सापेक्ष 2376203 मतदाता हैं जिनमें 1285983 पुरूष मतदाता तथा 1090135 महिला मतदाता हैं। जिलाधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची प्रत्येक दशा में शुद्ध हो। बैठक में विधायक गौरा प्रभात वर्मा, अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र, सीआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, सीओ सिटी ब्रम्ह सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह, सांसद गोण्डा प्रतिनिधि रमाश्ंाकर मिश्र, आशीष त्रिपाठी, गणेश श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर एसएन त्रिपाठी, तहसीलदार तरबगंज श्याम कुमार, तहसीलदार मनकापुर सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






