मिहीपुरवा/बहराइच – कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज अन्तर्गत कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम गंगापुर के मजरा गंगापुर चरगाह मे आज ग्रामिणो ने खेत मे मगरमच्छो के अण्डे व बच्चे देखे। जिसकी सुचना स्थानीय ग्रामिणो ने ककरहा वन रेन्ज को दी। मगरमच्छ के अण्डे मिलने की सुचना पर ककरहा वन रेन्ज के वनक्षेत्राधिकारी महेन्द्र मौर्या ने वन दरोगा राम कुमार को वन टीम के साथ मौके पर भेजा। और मगरमच्छों के बच्चो को सुरक्षित स्थान पर छुड़वाया। वन दरोगा राम कुमार मौर्या ने बताया कि ककरहा वन रेन्ज से सटे जंगल व ग्राम गंगापुर के बीच उबरहना ताल स्थित है। जिससे काफी संख्या मे मगरमच्छो का बसेरा है। ताल से निकल कर मादा मगरमच्छ ने पास स्थित त्रिवेणी पुत्र राम प्रसाद के कुदरू के खेत मे अण्डे दिये थे। मादा अण्डो को मिट्टी से ढककर रखती है। लेकिन रात मे भारी बरसात हुई थी। जिससे मिट्टी बह जाने से अण्डे खुल गये थे और बच्चे भी बाहर निकल गये थे। आज बन टीम द्वारा मौके से मिले 31 मगरमच्छो के बच्चो को सुरक्षित पास स्थित ही उबरहना ताल मे छोड़ दिया गया। मादा मगरमच्छ पिछले चार साल से लगातार उसी स्थान पर अण्डे दे रही है। पिछले साल 23 जून को बच्चे अण्डे से बाहर आये थे। और इस साल 27 जून को।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






