(बहराइच)
फखरपुर थाना क्षेत्र के नन्दवल मोड़ पर सड़क किनारे लगे बिजलीपोल से टकराने से बाईक चालक गम्भीर जख्मी हो मौके पर। पहुँची डायल हंड्रेड ने एम्बुलेंस द्वारा फखरपुर सीएचसी पहुचाया जहाँ हालत गम्भीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधराम पुत्र छोटे लाल निवासी गड़रियन पुरवा भदवानी थाना बौडी जो वजीरगंज से अपने गांव वापस जा रहा था कि खतरनाक मोड़ पर अनियत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गया मौजूद ग्रामीणों के अनुसार यह मोड़ बहुत ही खतरनाक है आए दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते है। प्रसासन को इस मोड़ को संज्ञान में लेकर उचित बेवस्था करनी होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






