संगमनगरी इलाहाबाद में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि दो माह पहले भी यहां पर एक अधिवक्ता की उस समय हत्या की गई थी, जब वह कोर्ट जाने के लिए अपने घर से निकले थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद वकीलों ने न्यायालय के बाहर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के खेरा गांव की है. जहां आज सुबह वकील बचन लाल सोनी आज सोरांव तहसील जाने के लिये घर से निकले थे. इसी दौरान लेहरा गांव के पास हाइवे पर बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से लालबचन सोनी को गोली मार दी. गोली लगते ही घायल वकील वहीं गिरकर सड़क पर तड़पने लगे. वकील को गोली मारे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल वकील को लेकर अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.वकील की मौते के बाद पहुंचे आक्रोशित वकीलों ने एसआरएन हास्पिटल में डीएम एसएसपी से नोंकझोक की. वकील के साथियों का आरोप है कि मृतक ने पहले ही जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन डीएम समेत किसी अफसर ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसका नतीजा है कि आज बेखौफ बदमाशों ने वकील को सरेराह गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.मौके पर पहुंचे एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है वकील की हत्या के पीछे जमीनी रंजिश का पुराना
विवाद था. मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर आऱोपियों के खिलाफ केस दर्ज सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






