पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अजय प्रताप, व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सिद्धार्थ तोमर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर0 पी0 यादव के नेतृत्व में दिनांक 23.06.2018 को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान ग्रीन अलीज रेस्टोरेंट के पास से समय 10:15 बजे अभियुक्त अकील उर्फ गुड्डू के पास से *01 किलो 100ग्राम चरस* बरामद कर कब्जे पुलिस में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया वह स्मैक और चरस बेचने का धंधा करता है एवं अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद माल चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 11 लाख रुपये है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






