गोंडा के वजीरगंज में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। फैजाबाद राजमार्ग पर अनभुला के पास गोंडा से फैजाबाद जा रहे एक सीमेंट कंपनी के टैंकर (वल्कर) और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। कार सवार धार्मिक सत्संग में चंदापुर के हवेलियां सन्त आश्रम आ रहे थे। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए कार के दरवाजे तोड़ने पड़े। दरअसल, चंदापुर के हवेलियां में कबीरदास के अनुयायियों का आश्रम है। जहां प्रवचन के कार्यक्रम में फैजाबाद के थाना पूरा कलन्दर के बरईपारा निवासी सतीश दुबे 3 अन्य महिलाओं के साथ आ रहे थे। कार राकेश पांडेय चला रहे थे। अनभुला के पास टैंकर के एक ऑटो को ओवरटेक करते समय सामने से अचानक कार आई और टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे के दरवाजे जाम हो गए। पुलिस ने बल्लियों एव सब्बल से दरवाजे को तोड़ कर शवों को निकाला। 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी जबकि एक अन्य महिला की सांस चल रही थी। जिसे तत्काल एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। मृतकों में सतीश दूबे (40) पुत्र राजा राम दूबे, चालक राकेश पांडेय (42) पुत्र राम नरायन पांडेय, सुशीला (70 वर्ष) पत्नी सुरेश, यशोदा (50 वर्ष) पत्नी बलवंत व मालती देवी (45 वर्ष) पत्नी रामतीरथ शामिल है। शवों को एक गाड़ी में रख कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी मृतक मजरे तारा कैल, ग्राम पंचायत बरई पारा, थाना पूराकलंदर जनपद फैजाबाद के निवासी बताये जाते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






