बहराइच समाज वादी पार्टी ने 2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिये अपनी तैयारियां शुरू कर दी और प्रदेश के सभी जनपदों में अपने संगठन के सबसे तेज़ और महत्वपूर्ण युवा संगठनो लोहिया वाहिनी,युवजन सभा,मुलायम यूथ ब्रिगेड और छात्र सभा के पुनर्गठन की कवायद शुरू करते हुवे प्रदेश के सभी मण्डलों के जनपदों में प्रदेश के जिम्मेदार पार्टी नेताओ को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा जा रहा है जिससे वह जिला संगठन के अध्यक्ष व अन्य महत्वपूर्ण नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के बाद इन युवा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष पद पर जिले के प्रभाव शाली, सक्रिय और साफ सुथरी छवि के युवा का चयन कर सकें। बहराइच जिले में भी सभी चारों युवा संगठनो का पुनर्गठन होने जा रहा है और इस बार उसी युवा को अवसर मिलेगा जिसकी छवि साफ सुथरी होने के साथ ही वह युवाओं में भी लोकप्रिय हो और संगठन में सक्रिय हो। समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने बताया की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी ने बहराइच जिले की जिम्मेदारी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी को सौंपी है जो पर्यवेक्षक के तौर पर 24 जून 2018 रविवार दिन के 10 बजे बहराइच पहुंच रहें हैं। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने बताया कि लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर रविवार 24 जून को दिन के 10 बजे पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के सभी विधायक, सदस्य विधान परिषद, पूर्वमन्त्री, पूर्व विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष्, जिला संगठन के समस्त पदाधिकारियों व सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ब्लाक प्रमुख सदस्य जिला पंचायत सभासदों की आवश्यक बैठक आहूत की गई है। जिससे सभी से विचार विमर्श कर पर्यवेक्षक द्ववारा पार्टी हित में बेहतर निर्णय लिया जा सके। उन्होंने पार्टी के सभी युवा साथियों से अपील करते हुवे कहा कि जो भी युवा साथी लोहिया वाहिनी, युवजन सभा, मुलायम यूथ ब्रिगेड और समाज वादी छात्र सभा के अध्यक्ष बनने के इच्छुक हो वह पहले से अपनी तैयारी कर लें और बैठक वाले दिन रविवार को पर्यवेक्षक के समक्ष् अपना आवेदन पूर्ण बायोडाटा के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






