मोतीपुर /बहराइच
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग अन्तर्गत निशानगाड़ा रेंज के रमपुरवा मुखियाफार्म गाव से होकर गुजरने वाली सरयु नहर मे कपुर पुत्र टेगरी उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी नवीनपुरवा मटेही बुधवार शाम 4 बजे शौच के लिये नहर मे जा रहे थे की आचानक घात लगाये मगरमच्छ ने कपुर पर हमला कर दबोच लिया तथा पानी मे खिच ले गया कपुर के शोर मचाने पर पास से गुजर रहा रामजन्म(35) पुत्र बदरी निवासी बनकटी ने पानी मे छलांग लगाकर मगरमच्छ के पास पहुच मगरमच्छ से भीड़ गया लगभग 5मिनट के जंग के बाद मगरमच्छ को डंडे से मारकर कपुर को छुड़ाया तथा पानी से बाहर ले आया। तब तक स्थानिय लोग इकठ्ठा हो गये अौर घायल वृद्ध को सीएचसी ले गये तथा रामजन्म के बहादुरी की दाद दी। युवक की बहादुरी क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






