गोंडा। गोंडा डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने जनपद में खराब नलकूपों का संज्ञान लेते हुए एक्सईएन नलकूप को तलब कर खराब नलकूपों को पन्द्रह दिन के भीतर दुरूस्त कराकर चालू कराने के निर्देश दिए है। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में ने एक्सईएन से नलकूपों का डाटा तलब किया तो ज्ञात हुआ कि जनपद में कुल 597 नलकूप है जिनमें से 12 नलकूप यांत्रिक दोष के कारण, 25 विद्युत दोष के कारण, 04 निष्योज्य,, 21 फेल यानी रिबोर योग्य, 17 नलकूप तार चोरी होने के कारण अनुपयोगी तथा 4 नलकूप निर्माणाधीन सहित कुल 93 नलकूप ऐसे है जिसने सिंचाई का कार्य नहीं हो रहा है। । एक्सईएन नलकूप द्वारा बताया गया कि एक नलकूप पर अवैध कब्जा है। डीएम ने तत्काल अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हुआ कि जिले में 31 नए नलकूपों का निर्माण काय्र हिकया जाना है जिसमें 26 सामान्य वर्ग के तथा 5 अनुसचित जाति के लिए होगें। डीएम ने एक्सईएन को निर्देश दिए कि मानक के अनुसार लाभार्थियों का चयन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें जिससे ससयम नलकूपों का निर्माण कार्य रूाुरू कराया जा सके। निर्देश दिए कि वे नलकूपा विभाग के अधिकारी व गन्ना विभाग के अधिकारी सयुक्त सर्वे कर मानक अनुरूप प्रस्ताव दें। यह भी बताया गया कि ज्यादातर नलकूपों की नालियां टूटी हुई हैं जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। डीएम बरसात से पूर्व आवश्यक कार्यवाही कर नालियां दुरूस्त कराने के निर्देश एक्सईएन नलकूप को दिया है। बैठक में सीडीओ अशोक कुमार, एक्सईएन नलकूप आशीष जायसवाल, एसडीओ गन्ना उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






