गोंडा। आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कमुार ओझा ने भीषण गर्मी और निरन्त बढ़ रहे तापमान के कारण सम्भावित मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचाव के लिए मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों नगरपालिका एवं नगर पंचायत को पत्र लिखकर सख्त आदेश दिए हैं कि बीमारियों से बचाव के लिए नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों तथा अन्य घनी व बड़ी आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से फागिंग कराने एवं कीट नाशक छिड़काव कराने के निर्देश दिए है। इसके अलावा शहरों के अन्तर्गत विभिन्न फल, जूस आदि के ठेलों व होटलों रेस्टोरेन्ट के आस पास तथा नाले नालियों की नियमित साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






