गोंडा। नहरों के गैप्स को खत्म करने के लिए किसानों से भूमि क्रय कार्य में शिथिलता पर आयुक्त देवीपाटन ने मुख्य अभियन्ता सरयू नहर परियोजना प्रथम फैजाबाद व देवीपाटन मण्डल तथा अधीक्षण अभियन्ता पंचदशम मण्डल सिंचाई गोण्डा को कड़ी फटकार लगाते हुए शासन स्तर से कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है। आयुक्त देवीपान मण्डल सुधेश कुमार ओझा ने बताया कि उनके द्वारा दो बैठकें कर भूमि अधिग्रहण का कार्य युद्धस्तर पर कराने तथा बरसात से पूर्व नहरों के गैप्स का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए थे परन्तु उनके सख्त निर्देश के बावजूद जनपद गोण्डा व बलरामपुर में आपेक्षित प्रगति नहीं आई। ज्ञात हुआ कि चारों जनपदों में आवश्यक कुल 217 हेक्टेयर के सापेक्ष मात्र 150.104 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई है जिसमें जनपद गोण्डा में 147.200 हेक्टेयर जमीन के सापेक्ष 93.629 हेक्टेयर, बलरामपुर में 23.255 के सापेक्ष 13.095 हेक्टेयर, बहराइच में 36.759 के सापेक्ष 34.613 हेक्टेयर तथा श्रावस्ती में 9.790 के सापेक्ष 8.767 हेक्टेयर शामिल हैं। आयुक्त ने बताया कि अभी भी नहरों के गैप्स के लिए 30 प्रतिशत शेष जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। आयुक्त जिम्मेदार अधिकारियों को सुधार न होने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्यवाही हेतु शासन को संदर्भित कर देने की चेतावनी दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






