बहराइच 18 जून। जिला प्रोबेशन कार्यालय में चल रहे 181 महिला आशा ज्योति केन्द्र की टीम ने एक माह पहले अपने घर से रास्ता भटक कर इलाहाबाद पहुंची महिला को उसकी एक वर्ष की बच्ची व परिवार से मिलवाया। यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि ग्राम चकदहिया भभ्भरपुर थाना रानीपुर की रहने वाली सीता देवी पत्नी रामतेज एक माह पहले मायके जाने के लिए निकली और रास्ता भटककर इलाहाबाद पहुंच गयी वहां पर चाइल्डलाइन 1098 की टीम ने महिला सीता देवी को रेस्क्यू किया तथा आशा ज्योति केन्द्र इलाहाबाद की टीम द्वारा महिला की काउन्सलिंग कर 181 बहराइच की टीम से बात की गयी। उन्होंने बताया कि 181 बहराइच की टीम ने सीता देवी द्वारा बताए गये पते का सत्यापन किया गया। इसके उपरान्त टीम द्वारा महिला द्वारा बताये गये पते पर पहुंचाया गया जहां सीता देवी अपनी एक साल की बच्ची से मिलकर खुश हुई। इस प्रकार 181 के प्रयास से सीता देवी अपने बिछड़े हुए परिवार व बच्ची से मिल पायी। इस कार्य में 181 महिला आशा ज्योति केन्द्र की सुगमकर्ता बन्दना अवस्थी, रचना कटियार, शालिनी सिंह, रोमी सिंह एवं महिला आरक्षी पूनम का सराहनीय योगदान रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






