गोंडा। विश्व योग दिवस 21 जून के अवसर पर पूरे जनपद में योगाभ्यास का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गोंडा डीएम कैप्टेन प्रभांशु श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। विश्व योग दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय योगाभ्यास का कार्यक्रम नगर के बेंकटाचार क्लब में आयोजित होगा। इसके अलावा शासनादेश के अनुसार जनपद की समस्त तहसील मुख्यालयों एवं ब्लाक मुख्यालयों पर भी योग दिवस मनाया जाएगा। डीएम ने जिला आयुष एवं यूनानी अधिकारी को सभी तैयारियां युद्धस्तर पर पूरी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि योग दिवस को सफल बनाने के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सम्भ्रान्तजनों से सम्पर्क कर उनको भी शामिल किया जाय। सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सकों व एम्बुलेन्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। पेयजल, तथा साफ-सफाई के लिए ईओ नगर पालिका तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय योगा दिवस का एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया जाय जिसमें सभी अधिकारियों व अन्य लोगों को जोड़ा जाय। उन्होने निर्देश दिए कि योगा कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों को जोड़ा जाय। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सुबह 7 बजे से साढ़े आठ बजे तक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा। बैठक में एसपी लल्लन सिंह, एडीएम रत्नाकर मिश्र, सीआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अमरेश मौर्य, डीडीओ रजत यादव, मुख्य कोषाधिकारी सम्पूर्णानन्द द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी निरंकारनाथ पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पाण्डेय, जिला कौशल विकास मिशन प्रभारी प्रदीप मिश्रा, पंतन्जलि न्यास के संस्थापक स्वामी भगवताचार्य, वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, ओम शंकर यादव, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह रमन, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






