बहराइच 15 जून। उत्तर प्रदेश राज्य ग्राम्य आजीविका मिशन, लखनऊ एंव जिला मिशन प्रबन्धन इकाई जनपद बहराइच के द्वारा प्रायोजित विकास खण्ड फखरपुर एंव मिहींपुरवा के चयनित आईसीआरपी (एस0एम0 व बी0के0) का 07 से 15 जून तक नौ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला ग्राम्य विकास संस्थान, चित्तौरा, बहराइच पर किया गया। जिसमें कुल 63 महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेन्द्र कुमार गुप्ता व जिला ग्राम्य विकास संस्थान चित्तौरा, बहराइच के जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एसएम व बीके पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी और साथ ही साथ सोशल मोबलाइजेशन के अन्तर्गत गरीब लोगों की पहचान करके समूह में जोड़ना और समूह के बारे में एवं बुक्स आफ रिकार्ड के बारे में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गयी। इसके अलावा प्रकाश कुमार, शिवशंकर व निखिल कुमार पाण्डेय साथ ही साथ विकास खण्ड मिहींपुरवा से आयी हुई बीआरपी के द्वारा भी जानकारी दी गयी। संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं नरेश चन्द के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवहारिक जानकारी दी गयी। संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के सांतवें व आठवें दिन क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम पंचायत बरई बिलासा व जोहरा में भ्रमण कराकर प्रतिभाागियों को व्यवहारिक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन उपायुक्त स्वतः रोजगार व जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया। साथ ही साथ प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट व प्रशिक्षण साहित्य आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण के समापन सत्र पर प्रतिभागियों ने संस्थान की व्यवस्था की सराहना की एवं प्रशिक्षण को उपयोगी बताया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






