बहराइच 15 जून। जनपद में संचालित हो रहे ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण के लिए भारत सरकार की ओर से विकास खण्डवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। नामित नोडल अधिकारी विभिन्न तिथियों में ब्लाकों का भ्रमण कर ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेंगे। विकास खण्ड कैसरगंज व जवरल के लिए नामित नोडल अधिकारी राम कृष्ण स्वर्णकार निदेशक गृह मंत्रालय व श्रीकुमार सिंह अनु. सचिव शिपिंग मंत्रालय, भारत सरकार 16 जून व 16 से 21 जुलाई तथा 06 से 11 अगस्त तक आवंटित ब्लाकों मंे ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों का जायजा लेंगे। इसी प्रकार विशेश्वरगंज व पयागपुर के लिए नामित नोडल अधिकारी सुधीर कुमार राय निदेशक गृह मंत्रालय व अरविन्द कुमार अनु. सचिव रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार 18 से 23 जून, 02 से 07 जुलाई, 06 से 11 अगस्त तक, बलहा व शिवपुर के लिए नामित नोडल अधिकारी गिरीश चन्द्र ऐरन निदेशक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व अशोक कुमार अनु. सचिव पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन 11 से 16 जून व 26 से 30 जून तक एवं (16 से 21 जुलाई तक केवल गिरीश चन्द्र ऐरन) तथा (30 जुलाई से 04 अगस्त तक केवल अशोक कुमार) आवंटित ब्लाकों मंे ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों का जायजा लेंगे। इसी प्रकार विकास खण्ड महसी व तेजवापुर के लिए नामित नोडल अधिकारी विनय प्रताप सिंह निदेशक हाउसिंग एण्ड अर्बन अफेयर व राम चन्द्र अनु. सचिव फूड एण्ड पीडी 18 से 23 जून, 09 से 14 जुलाई तथा 23 से 28 जुलाई तक, रिसिया व चित्तौरा के लिए नामित नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह निदेशक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व एस.के. सक्सेना अनु. सचिव हैवी इण्डस्ट्रीज 26 से 30 जून, 16 से 21 जुलाई तथा 06 से 11 अगस्त तक़, नवाबगंज व मिहींपुरवा के लिए नामित नोडल अधिकारी लोकेश कुमार शर्मा निदेशक वित्त व एस.के. बासु अनु. सचिव जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार 02 से 07 जुलाई व 23 से 28 जुलाई तक तथा फखरपुर व हुजूरपुर के लिए नामित नोडल अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप निदेशक कम्यूनिकेशन व राजीव शर्मा अनु. सचिव रूरल डेवलपमेन्ट मंत्रालय भारत सरकार 18 से 23 जून, 09 से 14 जुलाई तथा 30 जुलाई से 04 अगस्त तक आवंटित ब्लाकों मंे ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों का जायजा लेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






