(रिपोर्ट : डी0पी0श्रीवास्तव) बहराइच। एक अनार सौ बीमार की कहावत सुनने में तो कई बार आया होगा लेकिन यहां पर पानी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जहां उक्त कहावत को चरितार्थ होते देखा जा रहा है। जहां आसपास के ही कुछ जिलों में पानी की किल्लत देखी जा रही है वही इस जिले में पानी की बहुतायत होने के बाद भी कलेक्ट्रेट परिसर में आए दिन आ-जा रहे सैकड़ों फरीयादियों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। मालूम हो कि इतने बड़े प्रांगण में सूचना कार्यालय के बगल लगा एकमात्र हैंडपंप सैकड़ों लोगों को पानी उपलब्ध कराने का एकमात्र साधन होने के बाद भी सभी की इच्छाओं को पूरा नहीं कर पा रहा है। ऐसा भी नहीं है कि यह मामला कोई नया हो बल्कि पानी की यह समस्या पिछले काफी अर्से से लगातार बने रहने के बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। हाल यह है कि फरियादियों व जरुरतमंदों के साथ-साथ पत्रकारों को भी पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। यदि पत्रकार खुद हैंडपंप चलाकर पानी ना पीयेे तो बढ रही इस भीषण गर्मी में उन्हें भी कोई एक गिलास पानी पूछने वाला नहीं है बावजूद उक्त लगा हैंडपंप अकेला होने के बाद भी बगैर अपनी पीड़ा व्यक्त किये सैकड़ों हलको को भरने का प्रयास करने के साथ साथ एक अनार सौ बीमार की कहावत को भी चरिर्तार्थ करता नज़र आ रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






