गोण्डा 14 जून उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले की सदर विधानसभा सीट क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक जलील खां का आज दिल का दौरा पडने से निधन हो गया l वे 62 वर्ष के थे l ये जानकारी देते हुये बसपा नेता मोहम्मद जकी ने यूनीवार्ता को बताया कि वर्ष 2002 में अपना राजनीतिक सफर शुरू करते हुये श्री खां ने गोण्डा विधानसभा का चुनाव लड़ा l लेकिन मामूली अंतराल से हार के बावजूद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भरोसा जताते हुये उन्हें दोबारा 2007 में हाथी निशान पर बसपा के टिकट पर भाग्य आजमाने का मौका दिया l और जलील ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार सिंह को हराकर शानदार जीत हासिल करते हुये बसपा का खाता खोलकर पार्टी का परचम लहराया lलेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में गुटबाजी का शिकार हुये जलील खान को निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा l जलील की सादगी, मिलनसार स्वभाव और गंगा जमुनी तहजीब के कारण बिना जलील बसपा का जनाधार तेजी से खिसकता देख मायावती ने इसबार 2017 के चुनाव में उन्हें बसपा का टिकट देकर मैदान में उतार दिया l लेकिन मोदी लहर के कारण बसपा को करारी शिकस्त मिली l श्री जलील अपने पीछे चार बेटे और एक बेटी से हराभरा परिवार छोड़ गये है l उन्होंने बताया कि रोजा रह रहे जलील जैसे ही आज भोर में सेहरी के समय उठे रक्तचाप कम होने से उनकी तबियत बिगड़ने लगी और एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ले ली l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






