बहराइच- हरि बहादुर सिंह प्रांत मंत्री के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ का एक दिवसीय जिला सम्मेलन जिला पंचायत कैंपस में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह एवं संचालन जिला मंत्री काशीराम यादव ने किया कार्यकर्ताओं ने मांग के समर्थन में एक शोभाायात्रा जो जिला पंचायत कैंपस सभागार से घंटाघर होते हुए वापस कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ संघ ने अपना ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम छैला प्रांत संगठन मंत्री रहे,
इस कार्यक्रम में कमला प्रसाद वर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेश द्विवेदी जिला युवा प्रमुख कैलाश नाथ वर्मा अध्यक्ष नवाबगंज रमाकांत वर्मा अध्यक्ष शिवपुर बुशरा राम कनौजिया दयाशंकर सिंह कमल राज सिह, रविंद्र जी आयुष टंडन, हेम सिंह चौहान सहित जिला पदाधिकारियों के साथ सभी विकासखंडों के प्रतिनिध रहे शोभायात्रा में लगभग 1000 किसानों ने भाग लिया जिनमें 100 महिला कार्यकत्रियों ने अपना योगदान किया। किसानों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को शासन के समक्ष रखा। प्रमुख मांगों में गन्ना भुगतान बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है 4 जिलों मे पारले चीनी मील को छोड़ कर तीन मिलो मैं करोड़ों रुपए का किसानों का भुगतान पड़ा है जिसे अभी तक नहीं दिया गया है अभिलंब दिलाया जाए लाया जाए
गन्ना पर्ची का सट्टा पुराना ही लागू है जिससे गन्ना किसानों को पर्चियां नहीं मिल पाती हैं इसलिए पुराने सट्टे को दोगुना किया जाए
सरकार द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने के बाद किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेच रहे हैं परंतु केंद्र प्रभारी व्यापारियों का गेहूं दे रहे हैं और किसानों को गोरा होने का और स्थान ना होने का बहाना बता कर गेहूं वापस कर रहे हैं किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर क्रय
कराया जाए
छुट्टा जानवरों की समस्या से किसान परेशान हैं भारतीय किसान संघ चाहता है कि हर गांव में गौशाला बनाई जाए जिसमें उसी गांव के कम से कम चार गोपालक न्यूनतम मजदूरी के आधार पर नियुक्त किए जाएं जिनको मनरेगा से मानदेय दिलाया जाए गांव में गो समिति बनवा कर उन्हें संचालित कराया जाए। किसानों द्वारा बैंकों से तरल कार्ड केसीसी आदि बनवाने पर बीमा कंपनियां बीमा का पैसा काट लेती हैं परंतु फसलों का नुकसान होने पर किसानों को पैसा नहीं देती हैं निराकरण हेतु बीमा कंपनियों का किसानों से परस्पर गोष्टी कराई जाए और समस्या का निदान कराया जाए
कृषि विभाग उद्यान विभाग भूमि सुधार कृषि एवं किसानों से संबंधित कौन सी योजना चला रहे हैं इसकी जानकारी भारतीय किसान संघ को कराई जाए
पशुधन विभाग द्वारा फ्री में चरी का बीज बांटने के लिए आया था किन किन किसानों को दिया गया सूची दिलाई जाए। ग्राम में शौचालय निर्माण हेतु दी जा रही प्रोत्साहन राशि एकमुश्त लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित की जाए तथा उसके आहरण में प्रधान और सेक्रेटरी की अनिवार्यता समाप्त की जाए
नवसृजित तहसील में पुरवा में एक चीनी मिल स्थापित कराए जाएं जिससे किसान को लाभ हो सके। बाढ़ प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति समय से उपलब्ध कराई जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






