उत्तर प्रदेश में निवेश करने वालों को अब कागजी कार्यवाही के नाम पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। निवेशकों की फाइलें अब 56 टेबलों पर नहीं घूमेगी। सोमवार को ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही। वह सीजीडी के 9वें बिडिंग राउंड के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कहा, सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में निवेश को सुगम बनाने के लिए नियमों का संशोधन व सरलीकरण किया है। सीएम ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन (सीजीडी) में निवेशकों को जिला स्तर पर तमाम मंजूरी और एनओसी डीएम की अध्यक्षता में बने सिंगल विंडो सिस्टम से तय समय में मिलेगी। वर्तमान में 22 जिलों में सीजीडी की बिडिंग की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि सीएनजी के लिए पाइपलाइन बिछाने के लिए जरूरी भूमि की कीमत को 3,000 रुपये रनिंग मीटर से घटाकर एक रुपये मीटर किया है। इस दौरान उन्होंने बायोफ्यूल के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों से काम में तेजी लाने की आवश्यकता जताते हुए सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। समारोह को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने भी संबोधित किया। सीएम ने कहा कि उन्होंने गन्ना किसानों को छह वर्ष के बकाया मूल्य का भुगतान कराया है। गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए नियमों का सरलीकरण किया गया। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में अभी भी 12 चीनी मिलें चल रही हैं। गन्ने से एथनॉल बनाने की मंजूरी देने के लिए केंद्र का आभार जातते हुए कहा कि इससे गन्ना किसानों व चीनी मिलें में नई जान आएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






