राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बंगला छोड़ने पर उसमें तोड़फोड़ कराने को लेकर जोरदार हमला बोला है। अमर सिंह ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर अखिलेश यादव को घटिया और बेहूदा आदमी करार दिया। अमर सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि मैंने अपने बंगले का स्वरूप बदल दिया है। बंगले का कायाकल्प गिरीश सांघीजी ने भी किया और मैंने भी किया। बीच में अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के कारण मैं सांसद नहीं रहा लेकिन मैंने अपने बंगले की टाइल्स नहीं उखाड़ी। अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए कि उनके बंगले में लगे सौ-सौ एसी, इटालियन टाइल्स और स्विमिंग पूल उनके खर्च पर बना था या फिर राजस्व विभाग के खर्च पर। अगर उन्होंने अपने धन से बंगला बनवाया तो वो बताएं कि इतना पैसा उन्होंने कैसे कमाया। इसका उन्होंने टैक्स दिया कि नहीं। अमर सिंह ने कहा कि आप समाजवादी हैं। पूंजीवादी हैं या फिर अवसरवादी। या कथित बलात्कारी और अवैध खनन से धन कमाने वाले गायत्री प्रसाद प्रजापति के सहयोग से अपने जीवनस्तर को बेहतर बनाने वाले व्यक्ति हैं। अमर सिंह ने पूछा कि अगर ये सब आपके पैसे से था तो जनता को हिसाब दीजिए कि ये पैसा आपने कैसे कमाया। अगर ये सब सरकार का था तो इसका दुरुपयोग करने का आपको क्या अधिकार है। ‘न पिता पसंद, न परिवार पसंद और अगर बंगला छोड़ना पड़े तो वो भी पसंद नहीं’अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को न तो पिता पसंद है, न परिवार पसंद है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अगर बंगला छोड़ना पड़े तो वो भी पसंद नहीं। ये बाल हठ कब छोड़ेंगे आप। ऐसे छोटे मन वाले व्यक्ति के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि छोटे मन से राजनीति नहीं होती। कोई बड़ा काम नहीं होता। दरअसल, अखिलेश यादव ने नौ जून को विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित बंगले की चाबी राज्य संपत्ति विभाग को सौंप दी थी। विभाग की टीम जब बंगले के अंदर गई तो वहां का हाल देखकर दंग रह गई। बंगले के स्विच बोर्ड, टाइल्स यहां तक कि वायरिंग भी उखड़ी हुई थी। बंगले में कई जगह तोड़फोड़ की गई थी। जिस पर अखिलेश यादव पर भाजपा नेताओं ने हमले किए और राज्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






