( रिपोर्ट : शादाब हुसैन ) बहराइच 09 जून। पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, ग्रामीण गरीब परिवारों तक पहुॅच बढ़ाने, क्रियान्वित कार्यक्रमों पर आमजन की प्रतिक्रिया प्राप्त करने, नए प्रयासों को सम्मिलित करने, कृषको की आय को दोगुना करने, आजीविका के अवसरों को बढ़ाने एवं स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय प्राथमिकता के कार्यक्रमों पर पुनः विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से जनपद बहराइच में 01 जून से 15 अगस्त 2018 तक 1031 ग्रामों में संचालित किये जा रहे ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ के द्वितीय चरण लिए भारत सरकार की ओर से नामित 04 सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को विकास खण्ड पयागपुर, मिहींपुरवा, विशेश्वरगंज व नवाबगंज के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर अभियान अन्तर्गत संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के लिए चैपाल आयोजित की। उल्लेखनीय है कि जनपद में चयनित ग्रामों में ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (सभी पात्र परिवारों को एलपीजी कनेक्शन), सौभाग्य योजना (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), उजाला योजना (सभी के लिए सस्ती एलईडी द्वारा उन्नत ज्योति), प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजना (पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन सशक्तिकरण आदि), प्रधानमंत्री आवास, पेयजल (हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन एवं रिबोर), राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जायेगा। लोकेश कुमार शर्मा निदेशक (वित्त)/प्रत्यक्ष कर, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम मकनपुर, शंकरपुर, बख्तावरगाॅव व कलवारी, सुधीर कुमार राय, निदेशक, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम इमलिया, रूकनापुर, पयागपुर व सोहरियावाॅ, अरविन्द कुमार, अनु. सचिव, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने विकास खण्ड विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम सेमरा, हरदाही, शेखापुर व गांगूदेवर तथा एस.के. बासु, अनु. सचिव, जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार ने विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम ज़ालिमनगर, अड़गोड़वा, कुड़वा व रायबोझा में चैपाल आयोजित कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में लाभार्थियों से फीड बैक प्राप्त किया।
ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों में आयोजित चैपाल के दौरान भारत सरकार की ओर से आये हुए अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इस बात की तसल्ली करना चाहती है कि उसके द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आप लोगों तक पहुॅचे। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि चैपाल आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रशासन जनता के द्वार जाकर योजनाओं के सत्यापन के साथ-साथ उनकी दूसरी अन्य समस्याओं का भी त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें। चैपाल के दौरान लोगों से अपील की गयी कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। चैपाल के दौरान जानकारी दी गयी कि सरकार का प्रयास है कि सभी पात्र लोगों को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ समय से पहुॅचे। इसके लिए शासन-प्रशासन के अधिकारी निरन्तर प्रयासरत हैं और नियमित रूप से गाॅवों का भ्रमण कर रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचे। ग्रामवासी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का भली प्रकार से उठा सकें इसके लिए विभिन्न योजनाओं की अर्हता, आवेदन करने के तरीकों इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। चैपाल के माध्यम से लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग इस बात का प्रण करें कि बेटे और बेटी में कोई भेदभाव नहीं करेंगे और दोनों को शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर प्रदान करेंगे। स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की गयी कि अपने गांव में सभी लोग शौचालय बनवाकर उसका नियमित प्रयोग करें और गांव को खुले में शौच से मुक्त कराते हुए गांव को स्वच्छ, साफ सुथरा और हरा भरा बनायें। इससे ग्राम के लोग स्वस्थ रहेंगे। चैपाल के दौरान लोगों से यह भी अपील की गयी कि मिशन इन्द्रधनुष अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का निःशुल्क टीकाकरण अवश्य करायें। चैपाल के दौरान लोगों से यह भी अपील की गयी कि गर्भवती महिलाओं के खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






