उन्नाव रेप कांड की जांच के तहत रिमांड पर लिए गए पांच आरोपियों का सीबीआई ने शुक्रवार को आमना-सामना कराया। इनमें चार को शुक्रवार को व एक आरोपी को गुरुवार को रिमांड पर हासिल किया गया। जिन्हें शुक्रवार को रिमांड पर लिया गया उन्हें अलग-अलग टीमों में बांटकर पूछताछ की गई। सीबीआई ने बृहस्पतिवार को फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के आरोपी टिंकू सिंह को चार दिन की रिमांड पर हासिल करा। जबकि शेष चार शशि, बउवा, विनीत और सोनू की सीबीआई को तीन दिन की रिमांड मिली है। सीबीआई ने शुक्रवार को पहले इन पांचों से अलग-अलग सवाल किए और फिर सबको आमने-सामने बैठाकर सवाल किए। सीबीआई इस मामले में इन पांच के अलावा तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा जिले के माखी थाने के तत्कालीन प्रभारी अशोक भदौरिया व उप निरीक्षक कामता प्रसाद शामिल हैं। अभी तक की छानबीन में सीबीआई के सामने यह आया है कि आरोपी टिंकू सिंह द्वारा पीड़िता के पिता के खिलाफ अवैध शस्त्र का फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने के दौरान आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व टिंकू सिंह की फोन पर कई बार बातचीत हुई। ऐसे ही टिंकू सिंह ने शेष चार आरोपियों से कई बार संपर्क करा और उन्हें फर्जी गवाही देने के लिए मनाया। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछा गया कि पीड़िता के पिता के खिलाफ अवैध शस्त्र रखने का फर्जी मुकदमा लिखाने के लिए उनसे किसने क्या कहा। विधायक ने क्या दबाव बनाया। टिंकू ने विधायक के कहने पर किस-किस से संपर्क कर क्या कहा। यह भई पूछा कि पीड़िता के पिता को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश किसकी थी। इन पांचों से पूछताछ का सिलसिला अभी जारी रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






