(रूद्र आदित्य ठाकुर )हरदी/महसी/बहराइच ब्यूरो-हरदी थाना क्षेत्र के बम्भौरी मौजे में स्थित श्री खौरहुवा बाबा मन्दिर काफी पुराना सिद्ध स्थान है यहाँ पर भोलेनाथ के पवित्र महीने में शिव महिमा कथा के बाद अब मथुरा बृन्दावन की रस मयी रास लीला चल रही है प्रत्येक वर्ष में राम लीला का भी आयोजन होता है यहाँ पर लाइट व सड़क शुद्ध पेयजल आदि की कमी है भक्तो द्वारा धीरे धीरे ब्यवस्था की जा रही है,आज की कथा में माखन चोरी की कथा का मंचन हुआ सभी गण भीषण गर्मी के बावजूद नही हिले सभी हाथ वाला पंखा साथ लेकर आये थे श्रोता खुशी से झूम उठे जब श्री कृष्ण ने मैया यसोदा से बताया कि मैया मोरी मैं नही माखन खायो सैकड़ो की संख्या में भकतो ने रास लीला का आनन्द लिया कथा वाचक पंडित दिनेश चंद्र तिवारी व ब्यवस्थापक बाबा मंगल दास और श्री खौरहूवा बाबा के सभी भक्त गणों द्वारा सभी कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है,यहाँ के कथा ब्यास सुख लाल पंडित ने हमे बताया कि बाबा की महिमा बड़ी अपार है बाबा सबकी मनोकामना पूरी करते है,यहाँ के पुजारी हंस राज यादव,गंगा धर शुक्ला, बसावन लाल मिश्रा,देशराज सिंह,प्रीतम पंडित,नन्द किशोर शुक्ला,मनोज शुक्ला,ननकऊ सिंह आदि भक्त गण मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






