बहराइच 07 जून। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के 1031 ग्रामों में 01 जून से 15 अगस्त 2018 तक संचालित होने वाले ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुॅचायें जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच से इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के जागरूकता वाहन (प्रचार वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. प्रभाष कुमार, क्षेत्रीय प्रबन्धक बहराइच एल.एन. गौर व श्रावस्ती के आशीष कुमार श्रीवास्तव, लीड बैंक प्रबन्धक श्रवण कुमार सहित के.पी. शुक्ला, अनिल सिंह, घनश्याम त्रिपाठी, देव कुमार चैधरी, गिरीश सिंह सहित अन्य बैंक अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक श्री कुमार ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत संचालित होने वाला जागरूकता रथ निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिले के समस्त विकास खण्डों में बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करेगा। श्री कुमार ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार 07 जून को ब्लाक चित्तौरा में जागरूकता रथ संचालित किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






