(रिपोर्ट- रुद्र आदित्य ठाकुर)
बहराइच जिले के लगभग सभी ब्लाकों के ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी दिनांक 6 जून 2018 से कलम बंद कार्य बहिष्कार का धरना कर रहे हैं। इस धरने की वजह है ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारियों की 3 सूत्री मांग जो निम्न है
1. शैक्षिक योग्यता स्नातक की जाए जो अभी तक इंटरमीडिएट है। 2. ग्रेड वेतन 2800 किया जाए जो अभी 2000 है। 3. सीधी भर्ती के सापेक्ष 30% पद सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम पदोन्नति तथा 16 वर्ष पर द्वितीय पदोन्नति एवं 26 वर्ष पर तृतीय पदोन्नति की जाए। इन 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना कर रहे अधिकारियों से वर्तमान सांसद साध्वी सावित्री बाई फूले मिली जिन्होंने अधिकारियों के धरने पर सांसद जी ने बताया की हम आपकी बात संसद में रखेंगे तथा जल्दी ही आप की मांगें पूरी करवाने की कोशिश करूंगी। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि वर्तमान समय में उत्तराखंड में नई भर्ती ग्राम पंचायत अधिकारी की पोस्ट पर ग्रेजुएट लोगों की ही हो रही है तो यहां धरना करने पर इंटरमीडिएट किए हुए लोगों की क्यों हो रही है। तथा उत्तराखंड की तरह यहां भी ग्रेजुएट लोगों की ही भर्ती क्यों नहीं हो रही है। तथा यहां धरना करने के बावजूद भी ग्रेजुएट लोगों की भर्ती नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत अधिकारियों ने यह भी बताया है कि 6 जून 2018 से धरना जारी है और यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यहां पर विकास भवन में या धरना ऐसे ही जारी रहेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






