(रिपोर्ट : रूद्र आदित्य ठाकुर )श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान को सफल बनाने हेतु टीम गठित करके स्वाट टीम की मदद से श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर ) श्री अजय प्रताप, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती मंजू पांडेय एवं स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक जयनारायण शुक्ला एवं सर्विलांस सेल प्रभारी जे0के0 सिंह के नेतृत्व में एक नफर अभियुक्त जो 5000 हजार का इनामी अपराधी एवं मु0अ0सँ0 322/15 धारा 302,452 ipc में 03 साल से वांछित अभियूक्त राजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम बहबोलिया महादा थाना रिसिया जनपद बहराइच को दिनांक 6-6-18 की सायंकाल बाबागंज रुपईडीहा मार्ग ग्राम परागपुरवा के सामने से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 10 -03- 2015 को अपने गांव के ही रामानंद पुत्र जानकी प्रसाद की हत्या किए जाने का आरोप है अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार हो गया था जिसके विरुद्ध कुर्की करके आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था जो विचाराधीन न्यायालय हैं अभियुक्त नेपाल में छिप कर रहा था सर्विलांस सेल की मदद से व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी टीम का विवरण
1-निरीक्षक जयनारायण शुक्ला स्वाट टीम प्रभारी जनपद बहराइच
2- उ0नि0 जितेंद्र कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल बहराइच जनपद बहराइच
3- का0 काजी अफजल अख्तर स्वाट टीम जनपद बहराइच
4- का0 विजय नारायण तिवारी स्वाट टीम जनपद बहराइच
5- का0 नवनीत मिश्रा स्वाट टीम जनपद बहराइच
6- का0 ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम बहराइच
7- का0 रविन्द्र कुमार यादव स्वाट टीम बहराइच
8 – का0 मो0 अख्तर स्वाट टीम बहराइच
9- का0सुनील कुमार यादव स्वाट टीम जनपद बहराइच
10- का0नितिन अवस्थी
11- का0 रवि यादव
12-का0 प्रदीप कुमार
सर्विलांस सेल बहराइच
गिरफ्तारी टीम थाना रिसिया जनपद बहराइच
1-प्रभारी निरीक्षक श्रीमती मंजू पांडेय थाना रिसिया जनपद बहराइच
2- व0उ0नि0 फिरोज अहमद थाना रिसिया जनपद बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






