पयागपुर-बुधवार रात जेठ माह व मलमास के अवसर पर बाला जी के भक्तो द्वारा सुंदर काण्ड पाठ व भजन संध्या का आयोजन भूपगंज बाजार के रामलीला मैदान में किया गया। जिसमे बाहर से आये मेहमान कलाकारों ने समा बाँध दिया। श्रोता सारी रात तालिया बजाते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना की गयी। उसके बाद मुगल सराय से आये भजन गायक धर्मेन्द्र पंडित के भजनों पर श्रोता सारी रात झूमते रहे। पंडित ने राम विवाह, हनुमान विवाह व शिव पार्वती का विवाह सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। लखनऊ से आयी विभा मिश्रा ने आज़ की युवा पीढी को सचेत करते हुये सुनाया”जैसा कर्म किया है तूने वैसा ही फल पायेगा, माँ को दुख पहुँचाने वाले चैन कहाँ तू पायेगा, व उनके गीत बदल गयी औलाद मगर माँ बाप नही बदले को दर्शकों ने खूब सराहा। रोहित शर्मा, राघव पंडित व रमन गुप्ता ने कार्यक्रम में समा बाँधा। बरेली के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत की गयी राधे कृष्ण व पंच मुखी हनुमान की झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही है। इस दैरान पूरी रात भक्त टस से मस नही हुये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






