बहराइच। सपा के प्रदेश अध्य्क्ष ने जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों के लिये नये अध्यक्षो के नामो की की घोषणा समाज वादी पार्टी बहराइच के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने बताया कि जिले में संगठन को गतिशील करने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी ने बहराइच जिले के 07 विधान सभा क्षेत्रो में समाज वादी पार्टी के नये अध्यक्षो के नामो की घोषणा की है जो जल्द ही विधान सभा स्तर पर कमेटियों का गठन कर उसकी सूची 15 दिवस में जिला कार्यालय को देंगे और प्रदेश से अनुमोदन के बाद नई कमेटी अपना कार्य शुरू कर देगी। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र बलहा ( सुरक्षित ) में बाल किशुन यादव नानपारा विधान सभा क्षेत्र में चन्द्र प्रकाश वर्मा मटेरा विधान सभा क्षेत्र में जवाहिर यादव महसी विधान सभा क्षेत्र में मो0 रशीद अहमद बहराइच विधान सभा क्षेत्र में मो0 अली नेता पयाग पुर विधान सभा क्षेत्र में राम सुरेश यादव और कैसर गंज विधान सभा क्षेत्र में फरीद अहमद अंसारी को अध्यक्ष नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






