(रिपोर्ट -रूद्र आदित्य ठाकुर/ के. के. मिश्रा) बहराइच शिवपुर के ग्राम रखौना में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर जनता की समस्या को सुनते हुए समस्या का समाधान करने का किया वादा। ग्राम रखौना ब्लाक शिवपुर में विद्युत विभाग अधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा ब्लॉक सेक्रेटरी ने लगाई चौपाल चौपाल पर पहुंची जनता की समस्याएं सुनी तथा जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने जनता से समस्या का समाधान करने का किया वादा यह चौपाल दिनांक 06/06/2018दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे शुरू हुई तथा या शाम 5:00 बजे अधिकारियों के नेतृत्व में संपन्न हुई इस चौपाल में विद्युत विभाग के अधिकारी कन्हैया लाल यादव टी.जी.2 केंद्र प्रभारी तथा एस. एस. ओ. अंशु शर्मा विजय पाठक तथा निर्मल मौजूद रहे पता ब्लाक सेक्रेटरी एवं ए. एन. एम. भी मौजूद रही इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नेतृत्व में या चौपाल शाम 5:00 बजे संपन्न हुई
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






