(रिपोर्ट -रूद्र आदित्य ठाकुर) बहराइच 06 जून। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नियत्रंक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र बहराइच की बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक 22 फरवरी 2018 में लिए गये निर्णयों की कार्यवृत्ति एवं 05 मार्च 2018 को परिचालन के माध्यम से पारित प्रस्ताव को नियंत्रक प्राधिकारी सभा के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। बैठक के दौरान जानकारी दी गयी कि 22 फरवरी को सम्पन्न हुई बैठक के दौरान मात्र अपीलों की सुनवाई की गयी थी जबकि 05 मार्च 2018 को परिचालन के माध्यम से पारित प्रस्ताव द्वारा बहराइच महायोजना-2031 को अन्तिम अनुमोदन के लिए शासन को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया था। वर्तमान में बहराइच महायोजना-2031 शासन द्वारा अनुमोदित भी की जा चुकी है। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 22 फरवरी को सम्पन्न हुई नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र बहराइच की बैठक में लिये गये निर्णयों की कार्यवृत्ति एवं 05 मार्च 2018 को परिचालन के माध्यम से पारित प्रस्ताव की पुष्टि की गयी। नियत प्राधिकारी ने नियंत्रक प्राधिकारी सभा को अवगत कराया कि बहराइच के सुनियोजित विकास के लिए तैयार की गयी बहराइच महायोजना-2031 को आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के शासनादेश संख्या 391 दिनांक 08 मई 2018 द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है एवं इससे सम्बन्धित विज्ञप्ति का प्रकाशन भी समाचार पत्रों में दिनांक 27 मई 2018 के अंक में कराया जा चुका है। मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या 337 दिनांक 15 मई 2018 के क्रम में बहराइच महायोजना-2031 प्रतिवेदन की 500 प्रतियाॅ मुद्रित कराया जाना है। इस सम्बन्ध में आवश्यक विचारोपरान्त नियंत्रक प्राधिकारी ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि पूर्व में स्वीकृत बहराइच महायोजना-2001 में प्रतिवेदन की मुद्रित प्रतियों की जानकारी प्राप्त कर ली जाय और तद्नुसार उसी अनुपात में प्रतिवेदन की प्रतियाॅ मुद्रित करायी जायें तथा मुद्रण के दर आदि के निर्धारण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से स्थिति ज्ञात कर ली जाय। नियंत्रक प्राधिकारी द्वारा नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र बहराइच द्वारा पारित आदेशों के विरुद्ध जिलाधिकारी/अध्यक्ष, नियंत्रक प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र बहराइच के समक्ष उत्तर प्रदेश (निर्माण कार्य विनियमन) अधिनियम 1958 की धारा 15 (2) के अन्तर्गत योजित अपीलों की सुनवाई सूची के क्रमानुसार करते हुए इनमें अग्रेतर कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर वादकारियों के अधिवक्तागण व वादकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, सहयुक्त नियोजक, सम्भागीय नियोजन खण्ड, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश, फैजाबाद नीलेश सिंह कटियार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू, सहायक अभियन्ता नबी हसन अली, अवर अभियन्ता अनूप कुमार सहित वादकारियों के अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






