अंबेडकरनगर, बसखारी थाना क्षेत्र के कटया गंजन गांव में रविवार रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि प्रेमिका ने युवक को मिलने के बहाने बुलाया जिसके बाद उसके भाई व पति ने मिलकर युवक को मार डाला। इसके बाद शव खेत में छोड़कर तीनों भाग खड़े हुए। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक ग्राम प्रधान भी है। सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के कटया गंजन गांव की कुछ महिलाएं खेत की तरफ गईं तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गईं। खेत में एक युवक का शव पड़ा था। कुछ देर में ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। शव की पहचान कटया गंजन गांव निवासी अखिलेश उर्फ नंदन (22) पुत्र रणजीत के रूप में हुई। रोते-पीटते परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच जानकारी होते ही थाना प्रभारी मनबोध तिवारी भी दलबल के साथ पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छानबीन में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। पुलिस ने छानबीन के आधार पर गांव के प्रधान बजरंगी मौर्य, उसकी बहन विनीता व विनीता के पति पंकज मौर्य को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। इसी बीच एसपी संतोष कुमार मिश्र थाने पहुंचे और तत्परतापूर्वक कार्रवाई के निर्देश दिए। बाद में सीओ सदर धर्मेंद्र सचान के नेतृत्व में पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह स्वीकार लिया। सीओ ने बताया कि अखिलेश व विनीता का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो माह पूर्व विनीता का विवाह टांडा थाना अंतर्गत गौरागूजर गांव निवासी पंकज मौर्य से हुआ था। दो दिन पहले ही विनीता मायके आई थी। रविवार रात विनीता ने फोन कर अखिलेश को गांव के बाहर बुलाया। वहां पहले से ही उसका पति पंकज व ग्राम प्रधान भाई बजरंगी मौजूद थे। जैसे ही अखिलेश पहुंचा, तीनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव खेत में छोड़कर तीनों भाग खड़े हुए। सीओ ने बताया कि निशानदेही पर आला कत्ल गमछा भी बरामद कर लिया गया। तीनों के विरुद्ध हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के बाद जब तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया तो तलाशी लेने पर एक संदिग्ध पंकज की जेब से मृतक अखिलेश का पर्स व मोबाइल बरामद हुआ। पर्स में विनीता व अखिलेश का फोटो मौजूद था। अखिलेश व विनीता के संबंधों की जानकारी परिवारीजनों को हो गई थी। अखिलेश ने विनीता के पति पंकज को धमकी दी थी। इसी सबके चलते सबने तय किया कि अखिलेश की हत्या कर दी जाए तो सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। – मनबोध तिवारी, थाना प्रभारी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






